स्लग:- *नागपुर चौकी स्थित महाराजपुर हाईवे क्रमांक 43 मैं देर शाम हुआ एक दर्दनाक हादसा मौके पर ही हुई एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत*
रिपोर्टर :- गोपाल रैकवार
लोकेशन:- कोरिया /नागपुर
दिनांक:-07/07/2021
एंकर:- कोरिया – कोरोना विषाणु काल में कितनो ने अपनों को खोया है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हुई मौत पर सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राज्य मंत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरों ने मृतक के प्रति गहरा दुःख जताया है बता दें, स्थानीय नागपुर चौकी स्थित महाराजपुर में देर शाम हुए एक सड़क हादसे में बाईक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। तेज रफ़्तार बाईक आल्टो से टकराई थी।
महाराजपुर के पास यह हादसा शाम क़रीब छ बजे तब हुआ जबकि बाईक सवार सुशील अपनी दादी और बिटिया के साथ बैकुंठपुर से गृहग्राम रोझी थाना केल्हारी जा रहा था।विपरित दिशा से आ रही ब्रेजा वाहन ढाबे के लिए मुड़ी और तेज रफ़्तार बाईक सीधे ब्रेजा से टकरा गई, तीनों सवार नीचे गिरे और ब्रेजा के पीछे चल रही अल्टो कार की चपेट में आ गए।
मौक़े पर ही बाईक चालक सुशील और उसकी दादी की मौत हो गई जबकि सुशील की बेटी शिवानी की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई।