ब्रेकिंग न्यूज़

एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा द्वारा हाईवे में आवारा पशुओं को हटाने के संबंध में दिया गया दिशा निर्देश/एवम थाना बांगो के साथ संयुक्त रूप से की गई 30 वाहनों की सघन जांच

सबसे पहले शेयर करें

रितेश गुप्ता
कोरबा

एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा द्वारा हाईवे में आवारा पशुओं को हटाने के संबंध में दिया गया दिशा निर्देश/एवम थाना बांगो के साथ संयुक्त रूप से की गई 30 वाहनों की सघन जांच

पोड़ी उपरोड़ा::- आज दिनांक 7/7/2021 को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोंडी उपरोड़ा के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी पोंडी उपरोड़ा संजय कुमार की अध्यक्षता में नेशनल हाईवे में आवारा पशुओं को हटाने के संबंध में मेट लोंगों की बैठक ली गयी जिसमे सभी मेट लोंगो को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


और इसी तारतम्य में थाना बांगो के साथ संयुक्त रूप से 30 वाहनों का सघन जांच किया गया की कोई वाहन चालक नशे में तो नहीं है।जिसमें 02 भारी वाहन के चालकों के द्वारा नशे का सेवन कर वाहन चलाते पाया गया


जिनके नाम क्रमशः विष्णु यादव पिता दिलहरण यादव साकिन मुंगेली एवं वीरेंद्र शुक्ला पिता रंगनाथ शुक्ला साकिन गोपालपुर के द्वारा 50 प्रतिशत से अधिक नशे का सेवन करना अल्कोहल मीटर में लेना बताया गया।

इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पोंडी उपरोड़ा संजय कुमार, तहसीलदार पोंडी उपरोड़ा सोनित मेरिया,सीईओ पोंडी उपरोड़ा ओम प्रकाश शर्मा, बी ई ओ पोंडी उपरोड़ा जोगी जी और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *