उमरिया।
एडिशनल सीईओ जिला पंचायत उमरिया में दिनांक 6 जुलाई को पत्र के माध्यम से जनपद पंचायत मानपुर सीईओ को एक खत लिखा जिसमें सचिव, ग्राम पंचायत समरकोइनी के द्वारा अपने परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना कान अनुचित लाभ दिये जाने के संबंध में प्राप्त शिकायत के अनुसार जांच करने के आदेश दिए हैं।

दरअसल कमिश्नर शहडोल, संभाग शहडोल के द्वारा उमरिया जिले में दिनांक 04.07.2021 को भ्रमण के दौरान सचिव, ग्राम पंचायत समरकोइनी के द्वारा अपने परिवार या अन्य को प्रधानमंत्री आवास योजना का अनुचित लाभ दिये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है जिसके संबंध में कलेक्टर उमरिया द्वारा टी.एल. बैठक दिनांक 05.07.2021 में सचिव, ग्राम पंचायत समरकोइनी के विरूद्व जांच की जाकर प्रतिवेदन प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
अब एडिशनल सीईओ ने जनपद मानपुर को निर्देशित किया है कि सचिव, ग्राम पंचायत समरकोड़नी के द्वारा अपने परिवार तथा अन्य को प्रधानमंत्री आवास योजना का अनुचित लाभ दिये जाने की जांच की जाकर तीन दिवस के अन्दर प्रतिवेदन अपने अभिमत सहित प्रेषित करना सुनिश्चित करें।