शहडोल

गोहपारू थाना प्रांगण में बजरंगबली की भव्य मूर्ति स्थापित

सबसे पहले शेयर करें

गोहपारू- 06/07/2021
शुभम् सिंह बिसेन की रिपोर्ट

आज थाना गोहपारू के प्रांगण में हनुमान जी की मूर्ति स्थापना की गई साथ ही उपरोक्त स्थापित क्षेत्र में मंदिर के निर्माण की आधारशिला भी रखी गई।


25×13 के प्रांगण का होगा निर्माण
मंदिर के चहुओर निर्माण कार्य भी कराया जायेगा जहां भक्तो हेतु छाया तथा रामायण एवं पूजा पाठ हेतु जगह होगी।

इनके द्वारा दिया गया सहयोग….
थाना प्रभारी डी यस पांडे एवं क्षेत्र के गणमान्य एवं प्रतिष्ठित नागरिकों में सुधीर प्रताप सिंह जनपद उपाध्यक्ष गोहपारू द्वारा ₹21000 का सहयोग तथा राजेंद्र तिवारी अधिवक्ता शहडोल द्वारा 21000 रुपया तथा वंशिका ग्रुप द्वारा ₹21000 रमाशंकर तिवारी द्वारा 5100 मोहम्मद हारून गोहपारू द्वारा 1100 तथा मोहम्मद अनवर द्वारा 2100 एवं तिवारी गिट्टी क्रेशर द्वारा संपूर्ण मटेरियल देने का सहयोग किया गया है।इसी तरह से थाना प्रभारी गोहपारू के द्वारा अपने स्टाफ जनों के साथ सहयोग प्रदान किया गया।

8 जुलाई को होगा अमरवाटिका में वृक्षारोपण…..

दिनांक 8 जुलाई 2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शहडोल के नेतृत्व में थाना परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन रखा गया है।
साथ ही हनुमान जी की चल स्थापना के लिए निवासियों की सोच विचार अति सराहनीय है।
उपरोक्त जानकारी हमारे साथी संवाददाता रामगोपाल सोनी के द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *