उमरिया

दिनदहाड़े बाइक से लाखो पार,पांच दिन बाद हुई एफआईआर

सबसे पहले शेयर करें

उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट

दिनदहाड़े बाइक से लाखो पार,पांच दिन बाद हुई एफआईआर

उमरिया । एसबीआई से लाखों की नगदी ले जब फरियादी जीजा के घर पहुंचा,तभी अज्ञात आरोपी ने बाइक में लगे डिक्की को तोड़ा,और डिक्की में रखे बैग को लेकर मौके से नो दो ग्यारह हो गया।बुधवार को हुवे इस वारदात की शिकायत पीड़ित फरियादी बाल मुकुंद पिता स्व राम सरोवर गुप्ता निवासी पड़वार ने घटना दिनांक को ही दे दी थी,परन्तु पुलिस ने वारदात के पांच दिनों बाद बीते सोमवार को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम किया है।इस मामले में फरियादी के शिकायत की माने तो पीड़ित मानपुर स्थित एसबीआई बैंक से 2.80 लाख रुपये निकासी किया था,बाद में पूरे निकासी नगदी को अपने बाइक की डिक्की में रख जीजा केशव गुप्ता के घर वारदात स्थल पहुंचा था,तभी अज्ञात युवक सर पर साफी बांधे मौके पर पहुंचा,डिक्की तोड़ी,और डिक्की में रखे नगदी को लेकर मौके से रफूचक्कर हो गया।

संदिग्धों से पूछताछ एवम फुटेज खंगाल रही पुलिस

इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के साथ संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ कर रही है।पीड़ित फरियादी की माने तो पलक झपकते ही चोरी की इस वारदात की खबर घटना दिनांक बुधवार को मानपुर पुलिस को दे दी गयी थी,जिसके बाद बीते सोमवार को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रम 248/21 धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में माना जा रहा है कि आरोपी युवक या उसका दूसरा साथी निरंतर फरियादी का रेकी कर रहा था,फरियादी जैसे ही बैंक से नगदी निकासी कर मानपुर स्थित अपने जीजा केशव के घर पहुंचा,तभी आरोपी पलक झपकते ही वारदात को अंजाम दिया और घटना स्थल से फरार हो गया,सूत्रों की माने तो मानपुर क्षेत्र में फिलहाल असमाजिक तत्व सक्रिय है,वही मानपुर एरिया में क़ई वारदातों को अंजाम दे चुके जिलाबदर बदमाश भी एक्टिव बताए जा रहे है,अगर ऐसा है तो पुलिस को और अधिक सजग और गम्भीरता बरतने की ज़रूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *