उमरिया

संक्रमण को लगाम कसने ग्रामों में रामकुमार कर रहे मुनादी

सबसे पहले शेयर करें

संक्रमण को लगाम कसने ग्रामों में रामकुमार कर रहे मुनादी।

मानपुर,उमरिया।

प्रशासन की ओर से उमरिया जिले के मानपुर अंतर्गत पड़वार एवं अन्य गांवों में कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत माइक से प्रचार-प्रसार किया गया। हकला पटवारी रामकुमार ने ल बताया कि सरकार के निर्देश पर कोविड-19 जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें दो गज की दूरी मास्क है, जरूरी के साथ दुकानदारों से अपील की जा रही है वे मास्क जरूर पहनें। इसके साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दिया जा रहा है। साप्ताहिक हाट में दुकानदारों को दस मीटर की दूरी बनाकर रखने एवं मास्क जरूर पहने की बातें माइक से बताई जा रही है। लोगों को भीड़-भाड जगह से दूर रहने तथा आवश्यकता पड़ने पर घर से निकलने की सलाह दी जा रही है।

इस अभियान में स्वतंत्र व स्वेक्षा पूर्वक पड़वार हल्का से पटवारी राम कुमार महरा के साथ स्थानीय सचिव बिहारी लाल जयसवाल साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.