ब्रेकिंग न्यूज़

थाना कटघोरा की अवैध शराब पर कार्यवाही शुरू,दो आरोपियों से 33 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही

सबसे पहले शेयर करें

रितेश गुप्ता
कोरबा

थाना कटघोरा की अवैध शराब पर कार्यवाही शुरू,दो आरोपियों से 33 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही।

कटघोरा: निरीक्षक लखनलाल पटेल अवैध शराब बिक्री करने वालो पर सीधे कार्यवाही करने वाले अधिकारियों में शुमार है इनकी थाने में आमद होते ही पहली कार्यवाही भी अवैध शराब पर ही होती है।कटघोरा में इनके पदभार संभालते ही शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।पूर्व थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश के कार्यकाल मे भी ऐसी दर्जनों कार्यवाही देखने को मिली थी जहाँ आरोपियों पर सीधे कार्यवाही हुई थी, इन्होंने ने भी अवैध कार्यो पर जमकर लगाम कसी थी इन दिनों थाना दीपक में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल द्वारा अवैध जुआ,शराब,सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा रामगोपाल करियारे के निर्देशन में थाना प्रभारी लखनलाल पटेल द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों उनि पुहुप राम साहू,प्रआर धनंजय सिंह, प्रआर नरबद सिंह पैकरा,आर दीपक कश्यप,सरोज पटेल,राजा जगत,महिला आर निर्मला तवंर के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी महेश्वर सिंह पिता शिव सिंह साकिन रजकम्मा के कब्जे से एक बीस लीटर वाली जरकिन में भरा हुआ लगभग 20 लीटर महुआ शराब कीमत 2000 रु एवम एक 10 लीटर वाली जरकिन में 10 लीटर महुआ शराब कीमत 1000 रु जुमला शराब 30 लीटर जप्ती कार्यवाही की गई है।आरोपी के खिलाफ अपराध क्र 143/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।एवम इसी अभियान के तहत ग्राम अमलधिहा में रेड कार्यवाही करने पर आरोपी रामचंद केवट पिता झड़ी राम केवट साकिन अमलधिहा के कब्जे से दो प्लास्टिक बोतल में भरा 3 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमत 300 रु जप्ती कार्यवाही कर अपराध क्र 142/2021 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई है।

थाना प्रभारी लखनलाल पटेल ने बताया कि अवैध शराब,गांजा,जुआ सट्टा पर इस तरह की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *