गोहपारू 04/07/2021
शुभम् सिंह बिसेन
थाना गोहपारू पुलिस ने 06 माह पूर्व से लापता गुमशुदा को उसके परिजनो से मिलाया —
गुमशुदा व्यक्ति सुमन झा पिता स्व. मनीकांत झा उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम खाड़ा पोस्ट आलमनगर थाना यूडीए किशनगंज जिला मधेपुरा राज्य बिहार का 10 वर्ष पूर्व से मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो करीब 06 माह पहले अपने घर ग्राम से लापता हो गया था, जिसके परिजनों द्वारा गुमशुदा के पता तलाश के लिए हर संभव प्रयास किये गये थे, किन्तु गुमशुदा नही मिला था. दिनांक 01/07/2021 को गुमशुदा सुमन झा अवारा हालत में थाना गोहपारू पुलिस को मिला जो भूख प्यास से तड़प रहा था, जिसे थाना गोहपारू पुलिस द्वारा थाना लाकर खाना खिलाया व नाम पता पूछा गया एवं संबंधित जिले के बिहार पुलिस से सम्पर्क कर उसके परिजनो का नम्बर प्राप्त कर गुमशुदा की जानकारी दी,जाकर उनको थाना तलब किया गया जो गुमशुदा की पत्नी पुतुल देवी एवं भाई पवन झा आज दिनांक 04/07/2021 को थाना उपस्थित आये जिनको गुमशुदा को सुपुर्द किया गया ।
इनकी रही भूमिका…..
उक्त सराहनीय कार्य मे निरी. डी०एस० पाण्डेय थाना प्रभारी गोहपारू उनि नंद कुमार कछवाहा, प्र.आर. खुमान सिंह, विजय प्रताप सिंह कवर, आरक्षक विकाश दुबे, प्रदीप बरकडे, गुरूदयाल ऊड़के की अहम भूमिका रही।