उमरिया

किल कोरोना अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मियों पर होने वाला प्राणघाती हमला, पुलिस की सक्रियता से हुआ निष्फल

सबसे पहले शेयर करें

किल कोरोना अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मियों पर होने वाला प्राणघाती हमला, पुलिस की सक्रियता से हुआ निष्फल

कौड़िया – 07 मई 2021 :

एक तरफ प्रदेश सरकार सभी जिला कलेक्टरों के माध्यम से कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए किल कोरोना अभियान चला रही है वहीं ग्रामीणों के अंदर फैली तरह तरह की भ्रांतियों के कारण स्वास्थ्य कर्मियो पर प्रदेश पर के कई भागों पर हमले और हमले के प्रयास हो रहे हैं.

ऐसा ही मामला आया है तहसील चंदिया के अंतर्गत ग्राम कौड़िया के सेक्टर कुदरी टोला से जब आशा कार्यकर्ता रूपा साहू, ए.एन.एम विमला बैगा, आगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला सिंह और सुपरवाइजर अश्वनी त्रिपाठी गांव में पहुंचकर लोगो की जांच करने का प्रयास कर रहे थे तभी अचानक गाँव के 40-50 लोग एकत्र होकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए. उन्हें तरह तरह की अभद्र गालियां देने लगे. गाव वालों का कहना था “ये लोग हमें जहर का इंजेक्शन लगाकर मारने का काम कर रहे हैं इंजेक्शन लगाने के बाद हमारी तबियत खराब हो रही है.” चूंकि कुछ स्वास्थ्य कर्मी गाँव से ही हैं इसलिए गाँव वालों को समझाने का प्रयास भी हुआ किन्तु गाँव वाले उन्हें गालियां ही देते रहे. कर्मियों ने इसकी सुचना तत्काल तहसीलदार चंदिया, थाना प्रभारी चंदिया, नोडल अधिकारी राशिद खान, सहायक नोडल अधिकारी प्राजित कौर को दी. अधिकारीगण सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया वरना निश्चित ही कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी.

जिला कलेक्टर के निर्देश पर फरियादी आशा कार्यकर्ता रूपा साहू की तरफ से आरोपी देववती कोल, दुर्गा कोल, समयलाल कोल, तुलसा कोल, कम्मा कोल, लल्ला कोल, शिवभजन कोल, शम्मा कोल और ममता कोल के ऊपर अपराध क्रमांक 106/21 IPC धारा 353, 186, 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 1951 के तहत सरकारी काम में बाधा डालने एवं वैक्सीनेसन के संबंध में अपवाह फैलाने के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

गौरतलब है कि जहां एक तरफ स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को महामारी से मुक्त कराने के प्रयासों में लगे हुए हैं वहीं इस तरह की अभद्रता की खबरें जगह जगह से आती रहती हैं.

इनका कहना है –

“हमने 09 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने एवं वैक्सीनेसन के संबंध में अपवाह फैलाने का मुकदमा दर्ज किया है. ये लोग स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ गाली गलौज एवम मार पीट की धमकी दे रहे थे.” – राघवेंद्र तिवारी (थाना प्रभारी चंदिया)

“किल कोरोना अभियान के तहत काम चल रहा है हमारी 4 5 टीमें हैं जो कौड़िया सलैया के सभी सेक्टर को कवर कर रही हैं, आज भी टीमें अपने अपने तय स्थानों पर अभियान में जाएंगी” – नौरीन फिदा मंसूरी (CHO उपस्वास्थ्य केंद्र सलैया कौड़िया)

“हम किल कोरोना अभियान के तहत कौड़िया के अंतर्गत कुदरी टोला में सर्वे लर रहे थे, किन्तु गांव के अधिकतर लोगों द्वारा हमारे साथ गाली गलौज किया गया, देववती कोल ने मुझे जूते से पीटने का प्रयास किया किन्तु मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बीचबचाव से मैं बच गई. हम दहसत में हैं.” – रूपा साहू (आशा कार्यकर्ता उपस्वास्थ्य केंद्र सलैया कौड़िया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *