अनुकम्पा नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी सड़क हादसे का शिकार,एक की मौत एक घायल
कोतवाली थाना अंतर्गत शहपुरा मार्ग में कुर बाबा के पास देर रात करींब 2 बजे सड़क हादसे में सीधी अस्पताल में पदस्त स्वास्थ्य कर्मी की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हुई है,वही बाइक सवार दूसरा स्वास्थ्य कर्मी घायल बताया जा रहा है।जिसे 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,जहां उपचारार्थ है। बताया जाता है कि हादसे के शिकार रामकुमार पिता पवन सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी समनापुर (डिंडौरी) एवम मृतक कुलदीप पिता स्व लक्ष्मी प्रसाद मरावी उम्र 25 वर्ष निवासी चरवाही (मंडला) सीधी से अपने पल्सर वाहन से ग्रह ग्राम जा रहे थे,देर रात करीब 2 बजे शहपुरा मार्ग पर हादसे का शिकार हो गए है,जिसमे कुलदीप की मौत मौके पर हो गई है।सूत्रों की माने तो घटना स्थल पर बोलेरो वाहन की क़ई टूट फुट सामग्री पड़ी थी,जिस वजह से कयास लगाए जा रहे है कि बोलेरो की टक्कर से दुर्घटना घटित हुई है।बताया जाता है कि अभी हाल के माह में दोनो युवक की अनुकम्पा नियुक्ति सीधी अस्पताल में हुई थी,और अब ये हादसे का शिकार हो गए,जिसमे एक की मौत हो गयी है। देर रात हुवे इस हादसे के बाद किसी दूसरे काम से 108 निगहरी मार्ग पर जा रही थी,परन्तु मानवीयता का परिचय देते हुवे 108 कर्मियों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी,और घायल को फटाफट इलाज के लिए जिला अस्पताल लाये है।