कुंडम 1 जुलाई। कुंडम विकासखंड के अंतर्गत
कोवैक्सीन की दूसरी डोज के लिए 5,700 लोगों को चिन्हाकित किया गया है जिन्होंने अभी तक नहीं लगवाया। उन लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है, कुंडम बीएमओ ने ने अपील की है कि जिनको पहला डोज
कोवैक्सीन की लग चुकी है वो दूसरी डोज शनिवार 3/7/ 2021 को ज्यादा से ज्यादा अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र शिविर में जाकर के वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं। ताकि स्वयं और अपने परिवार,समाज को इस वैश्विक महामारी से बचाया जा सके, एवं दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करें।
