ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम अमझर में हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण

सबसे पहले शेयर करें

ग्राम पंचायत को किया गया पुरुस्कृत।

जबलपुर/ कुंडम 1 जुलाई।
जनपद पंचायत कुंडम के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमझर में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ जिसमें ग्राम पंचायत के 18+के ऊपर वाले सभी युवा वर्गों का सहयोग रहा। यह कार्य जनता की सहयोग से आज पंचायत को यह उपलब्धि हासिल हुई।जिसमें पंचायत के समस्त नागरिकों के चेहरे आज उत्साह से भर गया। भा जा पा प्रदेश मंत्री, व विधायक सिहोरा नंदनी मरावी के द्वारा ग्राम पंचायत अमझर को पुरस्कार दिया गया।इस कार्यक्रम में कमलेश साहू ,सतीश अवस्थी सांसद प्रतिनिधी , मंडल अध्यक्ष राजेश साहू, रमेश विश्वकर्मा , सुरेंद्र धुर्वे, रमेश यादव सरपंच, जे पी यादव एसडीएम कुंडम,प्रदीप कौरव तहसीलदार कुंडम, ओमकार ठाकुर सी.ई.ओ कुंडम, डॉक्टर सोनू शर्मा बीएमओ कुंडम, ग्राम पंचायत सचिव रमेश कुशराम, खुमान सिंह, तेजी लाल, कमल सिंह, सुखलाल, फागू सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शिवकली, मिथिलेश, पंथी उइके, सहित सभी नागरिकों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत अमझर को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *