कुंडम1जुलाई 2021।
फ्री वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत विकासखंड कुंडम में किया गया टीकाकरण।
कुण्डम खंड चिकित्सक अधिकारी सोनू शर्मा ने बताया कि आज विकासखंड कुंडम में 2778 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें की युवा वर्गों का उत्साह काफी ज्यादा रहा। साथ ही एक के बाद एक वैक्सीनेशन करवाने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार युवा वर्गों के बीच देखा गया सभी युवा वर्गों का वैक्सीनेशन किया गया।
साथ ही 45 प्लस के सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन भीं किया गया।
