-अचानक गिरे पानी से शाहपुरा खरीदी केंद्र में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीगा
-खरीदी केंद्र प्रभारी की लापरवाही से भीगा गेहूं
शाहपुरा .
गेहूं खरीदी केंद्र शाहपुरा जो कि नवनिर्मित मंडी में संचालित है वहां पर रखा हजारों क्विंटल गेहूं अचानक गिरे पानी से पूरी तरह भीग कर बर्बाद हो गया पानी गिरने के करीब 1 घंटे बाद आनन-फानन में खरीदी केंद्र प्रभारी ने गेहूं को ढकवा या लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी खरीदी केंद्र में रखा पूरा के हूं पानी में भीग चुका था केवल सैड के नीचे रखा कुछ गेहूं पानी में भीगने से बच गया वहीं इस मामले में जब तहसीलदार शाहपुरा ऋषभ ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने स्टाफ को भेजकर कार्रवाई की बात कही।