उमरिया

बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान ग्रामीण

सबसे पहले शेयर करें

उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट

96 घण्टे से विद्युत बाधित,ग्रामीण परेशान

मुख्यालय से करीब 8 कि.मि दूर ग्राम बरबसपुर के हरिजन मोहल्ला मे पिछले 96 घण्टे से विद्युत बाधित है,जिस वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो कई दिनों से बिजली कटने से शुद्ध पेय जल,निस्तार आदि की व्यवस्था से परेशान है वही कृषि कार्य भी बिजली कटने से जमकर प्रभावित हुवा है।स्थानीय विजय रैदास ने बताया कि विद्युत बहाल करने बिजली विभाग को कई बार स्थानीय स्तर पर शिकायते की गयी है परन्तु टालमटोल कर अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। इस मामले में स्थानीय कैलाश चौधारी,अरविंद रैदास,दयाराम,पंकज कुमार ,राकेश सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर से विदिवत शिकायत की है कलेक्टर ने सम्बंधित मामले में ग्रामीडो से कार्यवाही का आसवासन दिया है।विदित हो कि वर्षा काल के प्रारंभ से ही जिले के कई छेत्रो में विद्युत आपूर्ति बादित होने शिकायतें आ रही है परन्तु समस्याओ के निराकरण को ले कर विभाग लापरवाह दिख रहा है,जिस वजह से ग्रामीण परेशान है,जरूरी है कि बिजली बाधित क्षेत्रों में विद्युत आपुर्ति को लेकर विभाग गभीरता बरते,जिससे कृषि कार्य के साथ ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल एवम निस्तार की समस्याओं से दो चार न होना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *