उमरिया

सड़क निर्माण में हो रहा भारी भ्रष्टाचार

सबसे पहले शेयर करें

उमरिया से प्रतिनिधि अनुज सेन की रिपोर्ट

सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार

उमरिया ।करकेली नेशनल हाईवे नंबर 43 से लेकर घुलघुली,शहपुरा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य में घटिया स्तर की निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। अभी सड़क पूरी बनी नहीं और कई जगह सड़क में गड्ढे हो गए हैं। यह सड़क अभी से उखड़ने लगी है। इस निर्माण में एजेंसी के द्वारा कहीं भी कोई निर्माण सम्बंधित बोर्ड इत्यादि भी नहीं लगाया गया है, जिससे यह पता चल सके निर्माण कार्य किस एजेंसी के माध्यम से हो रहा है। निर्माण कार्य कितनी लागत से हो रहा है। करीब 50-60 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पिछले कई सालों से कछुआ गति से हो रहा है किंतु यह निर्माण अभी तक पूरा होने की स्थिति में नहीं है। बरसात का मौसम आने के साथ ही कई नालों के पुल निर्माण एजेंसी द्वारा पुरानी पुलिया को तोड़ दिया गया है। जिसमें कच्चा तत्कालिक डायवर्सन मार्ग दिया गया है,जो सुविधा जनक नही है।कभी भी कोई अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित हो सकती है जन जन की हानि से भी इनकार नहीं किया जा सकता है पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जिनका निरीक्षण करने का कार्य होता है उस सड़क का निर्माण उनकी देख रेख और निरीक्षण में होता है। किन्तु उनके द्वारा रोज ही सड़क निर्माण स्थल पर डेरा जमा रहता था, परिस्थिति यह है कि यदि अच्छी बरसात हो जाती है तो पुल निर्माण न होने के कारण आने जाने का पूरा मार्ग बंद हो जाएगा जिससे करीब 70 से 75 गांव प्रभावित होंगे,जान जोखिम मे डाल कर यात्रा करनी होंगी। इसमें आम नागरिकों के जान-माल की हानि होने की संभावना भी हो सकती है ज्ञात हो पिछले दो साल पहले ही सड़क का निर्माण किसी ठेकेदार द्वारा किया गया था जो कि 1 साल के अंदर खत्म हो चुकी थी। शिकायतें की गई कुछ नहीं हुआ। अब नई सड़क पर भी वही रवैया है घटिया किस्म की निर्माण सामग्री का उपयोग हो रहा है।यह सड़क 1 वर्ष भी नहीं चल पाएगी ऐसा प्रतीत होता है सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार व अधिकारियों के बीच गहरी सांठ गांठ है। इस वजह से अधिकारी ध्यान नहीं दे पाते हैं साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी निष्क्रिय दिखाई देते हैं। जिला के वरिष्ठ जवाबदार अधिकारियों से आग्रह हैं समय रहते इस सड़क निर्माण कार्य की जांच करें व निर्माण में हो रही देरी धांधली भारी भ्रष्टाचार की भी जांच कर सथानीय जनता को राहत दिलायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *