डिंडोरी | समनापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदरानी में एक दबंग व्यक्ति के द्वारा रास्ता बंद कर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पेयजल के लिए हैंडपंप पर आश्रित ग्रामीणों के द्वारा व्यक्ति से रास्ता खोलने की मांग करने पर दबंग केशव पिता बलभद्र के द्वारा गालीगलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो जाता है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्रामीणों ने एक बार फिर उक्त दबंग व्यक्ति से रास्ता खोलने की मांग को लेकर उसके घर गए तो वह स्वयं के ऊपर मिट्टी का तेल उलेड कर ग्रामीणों के विरूद्ध रिपोर्ट करने थाने पहुँच गया । इसके बाद ग्रामीण भी भारी संख्या में थाने पहुंच गए। सेकड़ो की संख्या में थाने पहुँचे ग्रामीणों ने बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा सरकारी हैंडपंप में कब्जा कर लिया गया है, पानी के लिए जाने वाले लोगो को गाली गलौच कर झूठे केस में फसाने की धमकी देता है। महिलाओं ने थाना प्रभारी समनापुर को आवेदन देकर बताया है कि उक्त व्यक्ति कभी भी झूठा शिकायत कर सकता है।
इनका कहना है,,
लगभग 15 वर्ष पूर्व उक्त स्थल में सरकारी हैंडपंप लगाया गया था, जहाँ से ग्रामीणों का पेयजल का निस्तार होता था।दबंग व्यक्ति के द्वारा अवैध कब्जा करने से ग्रामीण परेशान हैं जिसकी शिकायत समनापुर थाने में की गई है।
चंद्रभान मार्को, सरपंच