सांसद प्रतिनिधि एवं सदस्य शा. हाई स्कूल दुरपा कोरबा सुनील अग्रवाल ने लगवाया वैक्सीन प्रथम डोज, साथ ही आमजन को वैक्सीन लगवाने की अपील
कोरबा::- कोरोना को हराना है तो टिका अवश्य लगवाना है। कोरबा सांसद प्रतिनिधि एवं सदस्य शा. हाई स्कूल दुरपा सुनील अग्रवाल ने वैक्सीन का प्रथम डोज वार्ड क्र.54 सर्वमंगला नगर दुरपा स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया ।
वेक्सीनेशन के पश्चात श्री अग्रवाल ने कोरबा वासियों से कहा कि कोविड 19 का खतरा अभी टला नही है हमे अभी भी पूर्ण सावधान रहने की जरूरत है,दो गज की दूरी के साथ मास्क जरूरी है , सुनील अग्रवाल ने अपील किया है कि अपने आप को कोरोना से सुरक्षित रखने अनिवार्य रूप से टिका अवश्य लगवायें। साथ ही अपने आसपास के ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील की !!