– किराना एवं सब्जी दुकानो में लगी ग्राहको की भारी भीड
– सोसल डिस्टेंस बनाना भूले आम जन
– जिले में कोरोना के एक्टिव केसो की संख्या हुई 680
डिंडौरी। शनिवार की सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक किराना एवं सब्जी व फल दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी,जिसके चलते जिला मुख्यालय में सुबह से ही लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए सुबह से ही किराना एवं सब्जी की दुकानों में ग्राहकों का जमघट लग गया इस दौरान शारीरिक दूरी का खुले आम उल्लंघन का मामला सामने आया है। पुलिस प्रशासन के द्वारा सतत रूप से चेतावानी देने के बावजूद लोग नही माने ओर हड़बड़ी के चलते कोरोना गाइडलाइंस का उलंघन होता रहा ।
सब्जी मंडी में उमड़ी भीड़
जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार को सब्जी मंडी का थोक बाजार लगाने के लिए सीवी कॉलेज ग्राउंड में निर्धारित किया गया था। इस दौरान व्यापारियों एवं ग्राहकों का सुबह से ही उक्त स्थल में भीड़ लग गया, जो कि देर शाम तक चलता रहा। वैसे तो नगर में अन्य मौहल्ले में भी सब्जी की दुकाने खुली हुई थी लेकिन सब्जी मंडी का पता कॉलेज ग्राउंड प्रचारित होने के वजह से लोग खरीदी करने कॉलेज ग्राउंड पहुँचे।
किराना दुकान में उमड़ी ग्राहकों की भीड़
8 मई के बाद लॉक डाउन 17 मई तक बढ़ना तय किया गया है, जिससे लॉक डाउन को लेकर आमजनों में अनिश्चितता एवं अविश्वास का माहौल है। शनिवार को किराना दुकानों को छूट मिलने के चलते दुकानों में खरीददारों का जमघट लग गया, जिला मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी मात्रा में थोक सामग्री ग्रामीण क्षेत्रों में जाता है, छूट मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों ने भी बड़े पैमाने पर खरीददारी कर सामग्री ग्रामीण क्षेत्रों में विक्रय हेतु ले गए। शाशन -प्रशासन के द्वारा लगातार समझाइस देने के बाद भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने में उदासीनता बरत रहे हैं ।
शहपुरा में सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां
शहपुरा नगर में किराना एवं फल व सब्जी की दुकानों को एक दिन की छूट मिलने की सूचना लगते ही लोगो की भारी भीड़ लग गई। यूं तो सभी लोग भीड़ से बचने की कोशिश करते हैं लेकिन जब जरूरत पूरी करने का कोई दूसरा विकल्प समझ नहीं आता तो लोग भीड़ का हिस्सा बनने पर मजबूर हो जाते हैं। आज से एक सप्ताह के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू हो रहा है इसके बाद शहरी एवं कस्बो में दुकाने पूर्णतः बन्द रहेगी ।
कोरोना संक्रमण के 86 नए केस मिले, एक्टिव केसों की संख्या हुई 680
जिले में बड़ी तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, लगभग प्रतिदिन शतक के आसपास कोरोना संक्रमितों कि पुष्टि हो रही है ,शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 86 नए मामले सामने आए हैं इसी के साथ जिले में कुल 3692 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है जिसमे से 2994 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 18 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी हैं।