ब्रेकिंग न्यूज़

समाज सेवी उदय पण्डो के द्वारा कोरोना टीकाकरण जागरुकता अभियान शिविर बढ़नीझरिया जिला- सरगुजा में आयोजित कर टीकाकरण के लिए किया गया प्रेरित

सबसे पहले शेयर करें

संवादाता देवव्रत राय
जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़

समाज सेवी उदय पण्डो के द्वारा कोरोना टीकाकरण जागरुकता अभियान शिविर बढ़नीझरिया जिला- सरगुजा में आयोजित कर टीकाकरण के लिए किया गया प्रेरित

*बलरामपुर/सरगुजा:* समाज सेवी प्रांताध्यक्ष उदय पण्डो के द्वारा दिनांक -27 -06-2021 दिन रविवार को सरगुजा जिले के ग्रामपंचायत चठिमा वन गांव बढ़नीझरिया धूंमाडांड पारा में कोरोना टीकाकरण जन-जागरूकता अभियान आयोजित किया गया था उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना से बचने केलिए सभी प्रकार के सावधानियों को लेकर समझाया गया और कोरोना टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया ।

वर्तमान में चल रहे गलत अफवाह कोरोना टीका संबंधित इसके बारे में जागरूक किया गया और कोरोना टीका सुरक्षित है सभी को कोरोना टीका लगवाने के लिए अपील किया गया। टीका लगवाने के बाद बुखार आने पर और कोई भी समस्या होने पर सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के लिए बताया गया और गलत अफवाहों से सावधान होकर सत् प्रतिशत कोरोना टीकाकरण में सहयोग करने के लिए निवेदन किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी और मितानिन का भी काफी सहयोग किया गया।

इस कोरोना टीकाकरण जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम में विशेष पिछड़ी जनजाति प्रांताध्यक्ष उदय कुमार पण्डो, दिलराज पण्डो अध्यक्ष वन अधिकार समिति, भुनेश्वर पण्डो अध्यक्ष वन समिति, सोनकुंवर आंगनबाड़ी, सुशीला मितानिन, देवशरण पण्डो पंच, राजकुमार पण्डो, ढोलाराम पण्डो ,खिरोधन पण्डो , रामचंद्र पण्डो , सुखसाय पण्डो, भारत पण्डो , नवलसाय पण्डो , नधीरथ राम पण्डो, अजय पण्डो , रामजन्म पण्डो, विजय पण्डो, संजय पण्डो, जय प्रकाश,बंधन राम पण्डो, राम प्रसाद , आनंद पण्डो , सुरेन्द्र पण्डो , छोटू , निरेंद्र पण्डो , रौशन, नंदू , हिलाल, प्रकाश , मानिक राम, रतन , देव पण्डो , शिवचरण पण्डो , दुलार साय, गुरूद्वीप प्रकाश , देवराज ,शिवनारायण पण्डो, रामप्रसाद पण्डो घुरबिगन पण्डो, रामपति पण्डो , भागमेन बाई, न्न्हकी , गौरी , जसपतिया, पुष्पा , सुखमेन , प्रिया , कौशल्या, प्रमिला , एतवारिया , पार्वती, सरस्वती, बसंती ग्रामीण लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *