संवादाता देवव्रत राय
जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़
रामानुजगंज नगर पंचायत के सभी वार्डों में उचित मूल्य राशन दुकान खोलने की मांग खाद्य मंत्री से किया
बलरामपुर/रामानुजगंज :—एन एस यू आई राष्ट्रीय संयोजक नगर पंचायत के पूर्व पार्षद प्रतीक सिंह ने खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत से रायपुर में मुलाकात कर रामानुजगंज नगर वासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए रामानुजगंज के सभी वार्डों में उचित मूल्य राशन दुकान खोलने की मांग किया।
नगर पंचायत रामानुजगंज में कुल 15 वार्ड है जिसमे सिर्फ वार्ड क्रमांक 08 और वार्ड क्रमांक 10 में ही उचित मूल्य राशन दुकाने हैं। अधिक जनसंख्या और अधिक दूरी के कारण रामानुजगंज निवासी जिसमे महिलाएं , बुजुर्ग एवं अन्य लोगों को राशन के लिए पूरे दिन इन्तेजार करना पड़ता है। जिसके कारण वे अपना दैनिक कार्य रोजगार समय पर नही कर पाते।
एन एस यू आई राष्ट्रीय संयोजक नगर पंचायत के पूर्व पार्षद प्रतीक सिंह के कहा कि नगर में सिर्फ 2 राशन दुकान होने की वजह से काफी भीड़ लगती है और लोगों को इन्तेजार करना पड़ता है जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।नगर के सभी वार्डो में राशन दुकान खुलने से लोगों को राहत के साथ बेहतर सुविधा मिलेगी।