विनय द्विवेदी की रिपोर्ट।
ब्यौहारी- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सिविल न्यायालय ब्यौहारी मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा जारी आदेश पर दिनांक- 26.06.2021 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, आयोजित शिविर मे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ब्लड कलेक्सन एण्ड ट्रांसपोर्टेसन वैन के माध्यम से शहडोल के ब्लड बैंक से आये हुए कर्मचारियो के द्वारा रक्तदान करने वालो का रक्त लिया गया उक्त सिविर मे लगभग सात लोगो ने स्वेक्क्षिक रक्तदान किया, रक्तदान करने वालो को प्रमाण-पत्र भी दिये गये, आयोजित शिविर मे सिविल न्यायालय ब्यौहारी के माननीय एडीजे जयदीप सिंह, भानू प्रताप सिंह, पैरालीगल वालेंटियर विनय द्विवेदी एवं विवेक पान्डेय उपस्थित रहे।