– ग्राम पंचायत डांडबिछिया मेें भूपेन्द्र बिलागर ने किया दिवार लेखन
डिंडोरी। जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओ के द्वारा बड़े पैमाने पर दिवार लेखन, पेंटिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। डिंडोरी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम डाँड़बिछिया में किल कोरोना अभियान के, मैं कोरोना वॉलिंटियर, भूपेंद्र सिंह बिलागर के द्वारा आम जनों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया, 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी ,को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया । ग्रामीणों को बेमतलब घर से बाहर नही निकलने की समझाइस दी गई है, जरूरी काम आने पर ही बाहर निकले और अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोने व मास्क का सदैव प्रयोग करने की सलाह दी गई है। उन्होंनेदीवार लेखन करके लोगों को जागरूक किया हैं। इस दौरान ष्मैं कोरोना वालंटियर भूपेंद्र सिंह बिलागर ग्राम पंचायत सहायक सचिव गजेंद्र सिंह बिलागर ,विजय राजपूत एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।