मध्य भूमि के बोल
प्रदीप झरिया की रिपोर्ट
कुंडम थाना क्षेत्र के महानदी के समीप टायर फटने की वजह से हुई हादसा
कुंडम।
कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम लहसर से भरकर एक पिक अप वाहन जिला उमरिया के भनपुरा के लिए रवाना हुआ था । पिकअप वाहन चालक द्वारा लापरवाही वा तेज गति से वाहन चलाने से कुंडम समीप महानदी मोड़ पर टायर फटाते ही पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई जिसमें वाहन एक ढलान पर जाकर पलट गई जिसके कारण बड़ा हादसा हुआ।
हादसे में सवार 15 बराती घायल हुए कुछ को एंबुलेंस 108 द्वारा कुंडम अस्पताल में और कुछ को शहपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।कुंडम टी आई प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि महानदी में हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस को बताया गया कि ग्राम लहसर निवासी ओंकार सिंह बैगा के लड़के की बरात भनपुरा के लिए जा रही थी। वाहन क्रमांक MP 14 सी सी1884 मै सवार होकर जा रहे थे। जिसमें महानदी मोड़ पर चालक की लापरवाही से वाहन पलट गया जिससे वाहन में सवार हुकुम सिंह बैगा,प्रकाश बैगा, मुकेश बैगा, बेड़ी लाल बैगा, सिंग लाल बैगा, तेजी लाल बैगा, शिव बैगा, हरिशंकर बैगा,शुभम बैगा,रामस्वरूप, रामनरेश, धीरज,मान सिंह धन सिंह आदि घायल हुए घायलों को कुंडम वा शहपुरा डिंडोरी भेजा गया। जांच उपरांत पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दी है।