जबलपुर –
जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जबलपुर जिले में रविवार के कोरोना कर्फ्यू को हटाये जाने का आदेश किया जारी । लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से पहले की तरह ही करना होगा एवं वैक्सिंग स्वयं भी लगवाए और दूसरों को भी प्रेरित करें। जिससे कि इस महामारी से स्वयं बचा जा सके एवं दूसरों को बचाया जा सके। इस महा अभियान के दूसरे चरण में लोगों ने बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाने में अपनी रुचि दिखाई हैं यह कहना है प्रशासन की पुरी टीम इस महा अभियान को पूरे जोर देते हुए नागरिकों को समझाइश दी है कि इस महामारी से लड़ने के लिए हमें वैक्सीन लगवाने की बहुत ज्यादा आवश्यकता है जिससे स्वयं और परिवार, समाज को सुरक्षित रख और सकें।
खबरों का विज्ञापन के लिए प्रदीप झारिया 8719865870