डिंडौरी

जनप्रतिनिधियों में भी झलका टीका मोह,देर दुरूस्त सरपंच ने भी पहना कवच,दिया सन्देश

सबसे पहले शेयर करें

सरपँच को लगा वैक्सीन का पहला डोज,दूसरों को भी किया प्रेरित

जिला डिंडोरी।

मैंहदवानी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटरई पंचायत भवन कुटरई सरपंच शंभू सिंह वरकडे ने, कोविड-19 का पहला वैक्सीन डोज लगवाया वैक्सीन लगवाने, के बाद शंभू सिंह वरकडे ने सभी लोगों से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील कि की आप लोग वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम या झूठी अफवाहों में ना पड़े यह दवा बहुत सुरक्षित है और इससे हमारा जीवन भी सुरक्षित है जब हम वैक्सीनेशन करवाएंगे तब हम कोरोना संक्रमण की जंग जीतेंगे आप सभी लोग मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जितनी जल्दी हो सके करवाएं लोगों को जागरूक करें तब हम अपने क्षेत्र को कोरोना मुक्त कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *