डिंडोरी। सरकार के द्वारा तीसरे फेज में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगो के टीकाकरण करने के निर्देश जारी किया गया है,इस हेतु उत्कृष्ट विद्यालय परिसर डिंडोरी में कोविड 19 वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किया गया है। नगर के युवा व्यवसायी मिन्टू शर्मा और आयुष पाठक ने कोविड 19 का पहला टीका लगवाते हुए आमजनों से अपील की हैं कि किसी भी भ्रामक जानकारी में ना आये ओर कोविड 19 का टीकाकरण अवश्य कराये जिससे कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचा जा सके ।