वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर सुबह से लगी रही कतारें
डिंडोरी।
शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भरोठी, मानिकपुर, सरई, बरगा, मेलोडी, देवगांव, अमाखोह, घर घर जाकर पीले चावल से टीकाकरण कराने के लिए आमंत्रित किया गया स्थानीय ग्राम पंचायत में जन जागरूकता अभियान को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं शिक्षा विभाग कि कर्मचारी अधिकारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत सचिव पूरी टीम के साथ घर घर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए जन जागरूकता किया गया वैक्सीन को लेकर ग्रामीणों में खासा अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है विशेष रुप से महिलाओं एवं पुरुष ने बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाने के लिए बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
सी एच प्रिंसी ठाकुर, सुपरवाइजर अमर सिंह परस्ते, एमपीडब्ल्यू रामकुमार पाल,एनएम नेहा हरदा, सोमती परस्ते,श्रवण कुमारी ठाकुर ,सुशीला कोरी, छाया धूमकेती, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला रजक, ग्राम कोटवार हेतराम रजक, शिक्षक विजेंद्र रजक, रामकिशोर बांधवे, जन शिक्षक हरि सिंह परस्ते, रामकुंवर, डीएन टेमरे, मैंकु सिंह उदे, भगवत मरावी, दीपिका परस्ते, मानिकपुर अधीक्षक रैना मरावी, प्रसादी मरावी, नरेश वरकडे, बद्री प्रसाद असाटी, पुष्पकुमार मार्को, कोमल प्रसाद झारिया, उषा राय, गंगाराम झारिया, बलराम सचिव, लखन बनवासी सरपंच, जगत सरपंच, एवं स्वास्थ्य विभाग टीम सहित समस्त कार्यकर्ता एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।