डिंडौरी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा व प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा के निर्देशानुसार एक दिवसीय ई-चिंतन शिविर वर्चुअल रूप से माइक्रोटेक एकेडमी मे सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग मे मुख्य वर्ग के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं महाराष्ट्र के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया ने इस वर्चुअल रूप से संबोधित किया। चिंतन शिविर को सबोंधित करते हुए जयभान सिंह पवैया ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुकरणीय दृष्टिकोड़ टेस्ट, टैªक एवं ट्रीट कर इस कोरोना महामारी मे भारत विश्व पटल पर शीर्ष देश के रूप मे उभरा है । देश मे मोदी जी के नेतृत्व मे माॅस्क, पी.पी.ई. किट, वेटिंलेशन आदि की पूर्ण तैयारी किये एवं नौ माह के अंदर ही स्वदेशी टीका किा निर्माण किया और न सिर्फ भारत मे बल्कि मानवता के नाते पूरी दुनिया मे पहुॅचाने का कार्य किया। कोरोना मे रणनीति के लिए पूरे प्रदेश मे विभिन्न वर्गो से लगभग सवा लाख से अधिक कोरोना वांलिटियर बनाये गये। साथ ही किल कोरोना अभियान, टेस्टिंग, आइसोलेट, होम आइसोलेट, ट्रीट जैसे प्रमुख निर्णय लिए। वही भारत को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर मे योग दिवस की मान्यता दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे योग से निरोग कार्यक्रम जिसमे अल्पलक्षण वाले रोगियों की लंग्स केपेसिटी, रोग प्रतिरोधक धमता और आत्मबल बढ़ाने के लिए कार्यक्रम किये गये,आगे जयभान सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे आज अनेक योजनाऐं केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है चाहे वह स्वास्थ्य के क्षेत्र मे प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना हो या फिर महिलाओं को मुफ्त मे रसोई गैस सेलेण्डर देने की वही म.प्र. सरकार ने भी किसान सम्मान निधि मे केन्द्र के छः हजार एवं राज्य का चार हजार रूपये किसानो के खाते मे सीधे हस्तांरित कर रही है। भाजपा की सरकार हमेशा अंतिम छोर मे खड़े व्यक्ति को लाभ देने मे सदैव तत्पर रहती है। इस वर्चुअल ई-प्रशिक्षण मे डिण्डौरी से भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, जिला प्रभारी जयसिंह मरावी, जिला सहप्रभारी महेश सिंह धुमकेती, जिला महामंत्री राजेन्द्र पाठक, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश सिंह पाराशर, नगर परिषद शहपुरा उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, हेमसिंह राजपूत, अश्वनी चैरासिया,राजकुमार मोंगरे, कृष्णकुमार मिश्रा, घनश्याम कछवाहा, वीरेन्द्र साहू, सुशील राय, चन्द्रशेखर नायक, भारत सिंह राजपूत, जयसिंह सरैया, प्रमोद साहू, ब्रजमोहन परस्ते, दलबीर सिंह धुर्वे, प्रदीप गुप्ता, भरत पट्टा, सुरेन्द्र साहू, गुलाब भवेदी, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अनिल साहू, कुवरिया मरावी, आशीष वैश्य सारिका नायक, श्रद्वा सोनी, पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, मोहन सिंह राठौर, अशोक सरैया, योगेश सरैया, गिरजा कारपेंटर, अनीता कछवाहा, राजेश पाल, सुभम ठाकुर, बालकृष्ण नंदा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
