हेडिंग – नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवती से साढे 9 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को गांधीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्थान – अम्बिकापुर
प्रतिनिधि – दीपेन्द्र शर्मा
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री आर० पी० साय महोदय के द्वारा चिट फण्ड के विरूद्ध में चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री टी. आर. कोशिमा महोदय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनिल शर्मा महोदय के दिशा निर्देशन में श्रीमान नगर
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेन्द्र साय पैकरा के नेतृत्व में चिट फण्ड कंपनी के आरोपीयो के धर पकड हेतु निर्देशित किया गया था, जो थाना प्रभारी थाना गांधीनगर अनूप एक्का द्वारा टीम बनकार आरोपीयो की लगातार पतासाजी की जा रही थी जो मुखबीर से पता चला की शुभ साई देवकान
इंडियन लिमिटेड के संचालक डायरेक्टर आरोपी पुर्णेन्द्र कुमार देवांगन तथा इसकी पलि
अपने निवास स्थान रामपुर पोस्ट कटगी थाना कसडोल जिला बलौदाबजार (छ0ग0) में है, की सुचना तस्दीकी पर टीम तत्काल रवाना होकर आरोपी पुर्णेन्द्र कुमार देवांगन तथा पत्नि को उसके निवास स्थान पर दबिस देकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिनसे पुछ ताछ किया गया जो बताये
की कंपनी के बांड सर्टीफीकेट पोलीसी के माध्यम से हजारो निवेशकों को बहला फुसलाकर कंपनी के खाते में करोडो पैसा जमा कराने की बात स्वीकार किये हैं आरोपी 1. पुर्णेन्द्र कुमार देवांगन आ0 स्व0 शंभुचरन देवांगन उम्र 46 वर्ष निवासी रामपुर पोस्ट कटगी थाना कसडोल जिला
बलौदाबजार (छ0ग0) तथा इसकी पलि को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय अम्बिकापुर पेश किया गया !
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार एक्का,
उप निरी. विद्यया भुषण भारद्ववाज चौकी प्रभारी रघुनाथपुर, सउनि रविन्द्र सिंह, प्र० आर० दिनानाथ भारती, म०
आर0 जयंती बड़ा सक्रिय रहे।