अनूपपुर

ओलावृष्टि से हुई क्षति का सर्वेक्षण के बाद राहत दी जाएगी-मंत्री श्री सिंह

सबसे पहले शेयर करें

ओलावृष्टि बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कराकर दिलाया जाएगा उचित मुआवजा-बिसाहूलाल सिंह

अनूपपुर ।

मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अचानक हुई भारी ओलावृष्टि एवं बारिश आंधी तूफान से हुए किसानों एवं गरीबों के नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि कलेक्टर को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं और शीघ्र ही हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि मौजूद फसलों को भारी नुकसान होने की जानकारी उनको मिली है।किसानों को राहत देते हुए मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है जिला कलेक्टर एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है की तत्काल सर्वे का कार्य चालू कराएं और सही आकलन कर जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई किसानों को की जाए।उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर सर्वे करें और पंचनामा तैयार कर किसानों को समय पर मुआवजा का वितरण करें।मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि किसानों का संकट सरकार का संकट है यह किसानों की सरकार है।उन्होंने कहा कि असमय बारिश से और ओलावृष्टि से हुए नुकसान पर उनकी पूरी नजर है खाद्य मंत्री ने कहा कि जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है वह उन तक भी जानकारी पहुंचाएं एवं जिला कलेक्टर एवं जिला कृषि अधिकारी को भी सूचित करें।किसानों को चिंता ग्रस्त होने की कोई जरूरत नहीं है मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि जिनकी भी फसलों का नुकसान हुआ है उनको उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि गांवों में क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाएगा प्रभावित किसानों को राहत राशि मिलेगी।खाद्य मंत्री ने कहा कि माननीय शिवराज जी की सरकार किसान हितैषी सरकार है।हर प्रभावित किसान को नियमानुसार नुकसान का मुआवजा मिलेगा इसकी जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने कहा कि आंधी तूफान से एवं ओलावृष्टि से जिन गरीबों के घर उजड़े हैं उनका भी सर्वे कराकर उनकी नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी। मंत्री ने सभी से धीरज रखने की अपील की है। उनका कहना है कि कोरोना महामारी के चलते लोग परेशान हैं लेकिन सरकार उन गरीबों के लिए भी राहत प्रदान करने का कार्य कर रही है उन्हें भी 3 माह का खाद्यान्न एकमुश्त दिलाया जा रहा है जिससे कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *