लोकेशन-धमतरी
मगरलोड/हसदा
रिपोर्टर- निमेष शुक्ला
शासकीय बालक माध्यमिक शाला हसदा में वृक्षारोपण किया गया ।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना को सफल बनाने के लिए इको क्लब के माध्यम से शासकीय बालक माध्यमिक शाला हसदा के परिसर में वृक्षारोपण कर तार घेरा से संरक्षित किया।
इको क्लब के माध्यम से प्रधान पाठक एवं शिक्षकों की देखरेख में फलदार वृक्ष अमरूद कटहल, नींबू, आम, केला एवं विभिन्न प्रजाति के शोभायमान पौधा रोपित किया गया।
युवा एवं इको क्लब को सक्रिय करते हुए नियमित देखरेख की जिम्मेदारी दी गई। शिक्षक
शिवशंकर साहू ने बताया कि स्कूल परिसर में जन सहयोग से लगाया गया अशोक वृक्ष की सफलता के बाद लोगों में जागरूकता बढ़ी है,
अब गार्डन बनाने की तैयारी चल रही है । संकुल समन्वयक श्री गोविंद यादव ने पर्यावरण में हरियाली एवं आक्सीजोन का होना बहुत जरूरी बताया। पूर्व सरपंच विद्या दुर्गेश यादव अपनी विचार रखते हुए कहीं पौधे लगाना मुश्किल काम नहीं है बल्कि पौधे को पेड़ बनाने तक सुरक्षित रखना मुश्किल है। प्रधान पाठक , ए एस कवर सर, शिक्षक एस. एस. साहू, बी. एल. ध्रुव एवं पुर्व सरपंच विधा यादव जी के द्वारा पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
आज के इस कार्यक्रम में प्राचार्य के. के. कंवर सर, संकुल समन्वयक , गोविंद यादव सर,पूर्व सरपंच, विद्या दुर्गेश यादव, ए. एस. कंवर( प्र. पा.) , भूषण लाल ध्रुव, शिवशंकर साहू, शिक्षिका एस बी साहू एवं हेमलता मरकाम उपस्थित थे ।।।