ब्रेकिंग न्यूज़

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के ग्राम पंचायतों में आगामी 01 जुलाई से रोका-छेका अभियान का होगा आयोजन

सबसे पहले शेयर करें

संवाददाता:-योगेन्द्र मणि वर्मा
लोकेशन:- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही

ग्राम पंचायतों में आगामी 01 जुलाई से रोका-छेका अभियान का होगा आयोजन


गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही/ 24 जून 2021/छत्तीसगढ़ में खरीफ फसलों की सुरक्षा और पशुओं को वर्षा ऋतु में होने वाली गलघोटू एकटंगिया और अन्य बीमारी से बचाने के लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी 1 जुलाई से रोका-छेका अभियान शुरू होगा, वही सुराजी गावं योजना के तहत् गावों में निर्मित शत-प्रतिशत् गौठानों को क्रियाशील बनाने के लिए गौठान समितियों का गठन करने के साथ ही गौठानों में चारागाह के लिए सुरक्षित भूमि में इस वर्ष अनिवार्य रूप से उन्नत चारागाह विकसित किया जावेगा ।

अधिकांश ग्राम पंचायतों में जहां भूमि उपलब्ध है एवं भूमि संबंधी विवाद नहीं है वहां गौठान की स्वीकृति दे दी गई है । रोका-छेका प्रथानुसार कार्यवाही हेतु निर्णय ग्राम स्तर पर बैठक आयोजन कर किया जायेगा । इस हेतु दिनांक 26/06/2021 से 30/06/2021 तक अभियान के रूप में विकासखण्ड के गौठान ग्रामों में रोका-छेका कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा एवं ग्रामों में मुनादी की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *