संवाददाता:-योगेन्द्र मणि वर्मा
सूचनादाता:-रितेश गुप्ता
लोकेशन:-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही
जीपीएम जिला में भी मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुवात मरवाही विधायक ने की
पूरे बस्तर संभाग से मलेरिया को खत्म करने में मील का पत्थर साबित हो रहे मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के चौथे चरण की शुरूआत पूरे प्रदेश में हुई इसी चरण में जीपीएम जिला में भी माननीय मरवाही विधायक डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव ने की
मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम मलेरिया मुक्त बस्तर के तर्ज़ पर ही चलाया जाएगा. गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी स्वास्थ्यकर्मी टारगेटेड क्षेत्रों या गांवों में प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने के लिए पहुंचेंगे और मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने वालों को सबसे पहले दवाई देंगे. उसके बाद मरीज़ स्वास्थ्य विभाग के साथ काम करने वाली महिला स्वास्थ्य स्वयंसेवक ‘मितानिन’ के निगरानी में रहेंगे
मरवाही विधायक डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव जी ने कहां की माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी और स्वस्थ मंत्री टीएस सिंहदेव जी को धन्यवाद देता हूं जो कि गौरेला पेंड्रा मरवाही में इसकी शुरूआत किये है क्योंकि मैं एक डॉ रहा हूं और पूरे क्षेत्र से अवगत रहा हूं कुछ गांवो में मलेरिया का प्रकोप हमने देखा है इस अभियान से निष्न्देह लाभ मिलेगा और हमारा क्षेत्र मलेरिया मुक्त होगा
जिला प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि मलेरिया मुक्त गौरेला पेंड्रा मरवाही अभियान के चौथे चरण की शुरूआत हो चुकी है इस दौरान अधिक से अधिक लोगों की मलेरिया जांच कर पॉजिटिव पाए गए मरीजों का तत्काल इलाज शुरू किया जाएगा मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ और मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के असर को देखते हुए प्रदेश में इस बार इसे कुल 21 जिलों तक विस्तारित किया जा रहा है। अभियान से मलेरिया उन्मूलन के साथ ही एनीमिया और कुपोषण को खत्म करने तथा शिशु व मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में मदद मिलेगी
हम सब को अटूट विश्वास है कि जल्द ही मलेरिया मुक्त जीपीएम जिला होगा
प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी जीपीएम एवंम विधायक प्रवक्ता / विधायक प्रतिनिधि
वीरेंद्र सिंह बघेल
8085569190