गोहपारू 24/06/2021 (शुभम् सिंह बिसेन)
भले ही देश भर में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई हो लेकिन इस योजना के क्रियान्वयन में जिम्मेदार लोग अपनी जेबें भरने में मस्त हो गए हैं। कुछ ऐसा ही मामला जनपद पंचायत गोहपारू के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में देखने को मिल रहा है।इनके लिए वह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती नजर आती है दोनों हाथ घी में और सर कढ़ाई में। इस योजना में घोटाले का आलम तो यह है कमीशन तो कमीशन ऊपर से नियमतः 8 कॉलम वाले घरों को बस 6 कॉलम में समेट दिया जा रहा है।
यहां पाई गई गड़बड़ी…….
जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत गा़म पंचायत सरसी के टेटकी,देवरी नंबर तीन सहित कई ऐसे गाँव में आठ कालम पीएम आवास के जगह छह कालम के पी एम आवास बनाये गये हैं। पीड़ितों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पहले तो कमीशन की शुरुआत पंचायत स्तर पर ही शुरू हो जाती है। उसके बाद कई गैर वरीयता प्राप्त लोगों को भी आवास योजना का लाभ रंगीन कागजों के दम पर दे दिया जाता है।
क्या ऐसा ही चलता रहेगा… कभी होगी कार्यवाही?
अब तो जनपद पंचायत स्तर पर लोगों ने यह भी कहना शुरू कर दिया है साथ ही चौपालों पर चर्चा भी चलनी शुरू हो गई है कि अगर आप सक्षम है तो शासन के नियमों को धता बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कमीशन के दम तक ले सकते हैं।खैर देखना यह है कि उपरोक्त तथ्यों की जांच कर दोषियों पर कितनी कड़ी कार्यवाही की जाती है…..
इनका कहना है……
उपरोक्त कालम से संबंधित घोटालों की जानकारी अभी तक हमें नहीं थी,लेकिन उपरोक्त तथ्यों की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
(निर्देशक शर्मा सीईओ जनपद पंचायत गोहपारू)