उमरिया

वेहिकल मैकेनिक पर तलवार से हमला,आपसी रंजिश की अपुष्ट खबर

सबसे पहले शेयर करें

तलवार से हमला,हादसे में मेकेनिक गम्भीर

उमरिया।

चंदिया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 3 बांका रोड स्थित छोटी बरही में हुवे तलवार बाज़ी में 32 वर्षीय प्रकाश पिता देवीदीन यादव के घायल होने की खबर है।

इस मामले में फरियादी प्रकाश यादव की शिकायत पर चंदिया पुलिस ने आरोपी रज्जू पिता बिहारी कुशवाहा उम्र 30 वर्ष के विरुद्ध 294,324,506 ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

बताया जाता है कि फरियादी पेशे से चार पहिया वाहन का मेकेनिक है,घटना के समय वह पिकअप वाहन के नीचे घुसकर कुछ काम कर रहा था,तभी आरोपी रज्जू मौके पर आया,और फरियादी पर तलवार से हमला कर दिया,अचानक हुवे तलवार हमले से फरियादी लहूलुहान हो गया,और कुछ देर में ही अचेत हो गया।

बताया जाता है कि बाद में परिजन अस्पताल ले गए जहाँ ज़रूरी उपचार करा इसकी विधिवत शिकायत पुलिस से की गई है,घटना के बाद से ही पूरा परिवार दहशत में है।सूत्रों की माने तो किसी पुराने मामले में पड़ोसी फरियादी और आरोपी इन दोनों में खासा विवाद है,घटना के दिन उसी मामले को लेकर आरोपी देर तक गाली गलौज कर रहा था,फरियादी परिवार ने जब इसका कोई भी जवाब नही दिया तो आरोपी ने तलवार से हमला कर दिया।पीड़ित फरियादी ने बताया कि आरोपी जान से मारने की बराबर धमकी दे रहा है,अगर पुलिस समय पर कार्यवाही नही की तो आरोपी पुनः परिवार पर हमला कर सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *