ब्रेकिंग न्यूज़

वन मंत्री मोहम्मद अकबर की बड़ी कार्यवाही

सबसे पहले शेयर करें

जिला – सुरजपुर

रिपोर्टर – दीपेन्द्र शर्मा

सल्न्ग – वन मंत्री मोहम्मद अकबर की बड़ी कार्यवाही

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सूरजपुर वनमंडल अंतर्गत मृत हाथी के मामले में लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित विभागीय अमले के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इस तारतम्य में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी द्वारा सूरजपुर वनमंडल के अंतर्गत कार्य में लापरवाही के कारण तीन अधिकारियों का संलग्नीकरण करते हुए दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि विगत 11 जून को प्रतापपुर परिक्षेत्र, सूरजपुर वनमंडल के अंतर्गत दरहोरा बीट के कक्ष क्रमांक-101 में मृत नर हाथी पाया गया। इस प्रकरण में तत्कालिक तथा प्रभावशाली कार्यवाही नहीं करने और कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण उक्त अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
इनमें वनमंडलाधिकारी सूरजपुर दुलेश्वर प्रसाद साहू को तत्काल प्रभाव से प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख कार्यालय अटलनगर नवा रायपुर में संलग्न किया गया है।

इसी तरह उप-वनमंडलाधिकारी प्रतापपुर वनमंडल सूरजपुर बी.के. लकड़ा और वन क्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी प्रतापपुर वनमंडल सूरजपुर प्रेमचंद मिश्रा को तत्काल प्रभाव से मुख्य वन संरक्षक कार्यालय सरगुजा वृत्त, अंबिकापुर में संलग्न किया गया है।

इसके अलावा वनपाल, परिक्षेत्र सहायक प्रतापपुर विजय कुमार कुजूर तथा वनरक्षक, परिसर रक्षक, दरहोरा बीट, वनमंडल सूरजपुर मानसिंह के निलंबन का आदेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *