जिला – कोरिया
स्थान – जनकपुर
रिपोर्टर -दीपेन्द्र शर्मा
सल्न्ग – कन्या के विवाह के लिए मदद के लिए सामने आए ब्राह्मण समाज
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सदैव ही ब्राह्मण समाज सभी के हित के लिए कार्य करते हुए हैं और निरंतर ब्राह्मण समाज का संगठन हमेशा किसी न किसी के लिए परोपकार करते हैं
ऐसे में एक बार फिर ब्राह्मण समाज ने कोरिया जिले भर के सामाजिक जनों ने किया सहयोग. कन्या के घर जाकर दिया सहयोग राशि व सामग्रीआपको बतादे की समाज की सेवा को लेकर कोरिया जिले में ब्राह्मण समाज ने एक अनूठी मिसाल पेश की है, जिले के दूरस्थ जनकपुर क्षेत्र में एक ब्राह्मण की कन्या के विवाह में जब आर्थिक समस्या आड़े आ रही थी तो सामाजिक जनों ने एकजुटता का परिचय देते हुए खुले हाथ से परिवार का मदद किया। जिले भर से लोगो ने अपनी अपनी स्वेच्छानुसार सहयोग राशि भेंट किया जिसे एकत्र करते हुए ब्राह्मण समाज कोरिया के प्रतिनिधि मंडल ने कार्यवाहक अध्यक्ष बृज नारायण मिश्रा के नेतृत्व में कन्या के घर जाकर सहायता राशि व सामग्री भेट करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सामाजिक जनों के इस अनुकरणीय पहल की लोग मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। जानकारी के तहत जनकपुर क्षेत्र में एक ब्राह्मण परिवार के घर मे पुत्री का विवाह होना था लेकिन आर्थिक तंगी के कारण विवाह में परेशानी आ रही थी। इस बात की जानकारी लगते ही समाज के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बृज नारायण मिश्रा के आह्वान पर जिले भर से सामाजिक जनों ने सहयोग राशि एकत्र किया। लगभग 81000 राशि समेत कन्या हेतु कपड़ा, श्रृंगार व खाद्य पदार्थ इकट्ठा करने के बाद सामाजिक जनों ने कन्या के घर पहुचकर सहायता राशि व सामग्री भेट किया। समाज द्वारा सहयोग किये जाने पर कन्या समेत परिवार जनों ने समाज के कार्यों की सराहना की व कहा कि आज विप्र समाज द्वारा आशीर्वाद स्वरूप सहयोग प्राप्त हुआ। इससे एहसास हो रहा है कि हमारा ब्राह्मण समाज कितना विशाल हृदय का है। समाज के सहयोग के बाद कन्या का विवाह निर्विघ्न सम्पन हो सका। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आज भी गरीबी का यह आलम है कि सामाजिक संस्कारों को पूर्ण करने में एक परिवार बुरी तरह से अक्षम होता है,ब्राह्मण समाज कोरिया द्वारा इस कमी को पूर्ण करने का बीड़ा उठाया गया है। समाज के नवीन गठन होने के बाद लगातार सामाजिक गतिविधियों में तेजी आई है। बृज नरायण मिश्रा ने नव विवाहित जोड़े को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बृज नारायण मिश्रा, रविंद्र तिवारी, गंगाधर पाण्डेय, ज्योति प्रकाश दुबे ,विनोद तिवारी,सुनील दुबे , नरेश तिवारी , अशोक पाण्डेय समेत जनकपुर क्षेत्र से दुर्गाशंकर मिश्रा, गुड्डू मिश्रा,रमाशंकर मिश्रा शामिल रहे। ज्ञात हो कि इसके पूर्व समाज द्वारा खड़गवां विकासखंड के पोंडीडीह में भी एक ब्राह्मण परिवार की कन्या के विवाह में इसी प्रकार का सहयोग प्रदान किया था।कार्यकारी अध्यक्ष ने इस पुनीत कार्य के लिए चांग भखार मंडल, जनकपुर मंडल, पटना मंडल, हसदेव मंडल, बैकुंठपुर मंडल, खड़गवां मंडल,मनेन्द्रगढ़ मंडल का विशेषकर आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी समाज हित मे कार्य करने का आह्वान किया
ब्राह्मण समाज का सदैव ही लक्ष्य रहा है जनहित के लिए और आगे भी निरंतर जनहित के लिए ब्राह्मण समाज सदा ही आगे खड़ा रहेगा