दिनाक – 07/05/2021
स्थान – कोरिया
रिपोर्टर – दीपेन्द्र शर्मा
सल्न्ग – तेंदुए की दहशत में है पूरा कोरिया कॉलरी
तेंदुए ने ली 12 बकरों की जान
कोरिया कॉलरी में तेंदुए का हमला, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
आपको बता दें कि विगत रात्रि कोरिया कॉलरी में छत्रपाल पिता स्व. ध्रुवपाल तेंदुए ने हमला करके बाड़े में 12 नग बकरे और बकरियों को अपना शिकार बनाया,,
वार्ड क्रमाक 07 की पार्षद सुमित्रा ने भी मौके पर पहुंच कर वन विभाग को सूचना दी तथा
वन रक्षक संजय कुमार और आनंद राम ने अपने उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया ।
वन परीक्षेत्र अधिकारी बैकुंठपुर अखिलेश मिश्रा से जब दूरभाष के माध्यम से बात की गई तो बताया कि डॉक्टर के जांच रिपोर्ट आने बाद ही स्पष्ट किया जा सकता है
बकरियों के मालिक ने वन विभागवो से उचित मुआवजे की मांग की है, इस घटना से समूचे कोरिया कॉलरी में भय का माहौल व्याप्त हो गया है ।