आकाशकोट के खाद्य असुरक्षा ग्रस्त परिवारों को गरिमा के साथ राशन वितरण
जिला पंचायत अध्यक्ष ने की टीका लगवाने की अपील
उमरिया । जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने सोमवार को ग्राम धवईझर से आकाशकोट के खाद्य असुरक्षा वाले परिवारों को गरिमा के साथ राशन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की । विकास संवाद और टीडीएच के सहयोग से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में 400 परिवारों को कवर किया जाएगा । इस अवसर पर मध्यप्रदेश सर्वोदय मंडल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी , सर्वोदय मित्र मंडल के प्रदेश संयोजक मनीष राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
ज्ञात हो कि विकास संवाद और टीडीएच के सहयोग से दस्तक परियोजना द्वारा आकाशकोट के 25 गांवों में खाद्य असुरक्षा ग्रस्त परिवारों को गरिमा के साथ राशन उपलब्ध कराने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसके तहत आकाशकोट के 400 परिवारों को कवर किया गया है । जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जा रहे राशन पैकेट में 15 किलो गेहूं , 5 किलो चावल , 2 किलो दाल , 2 किलो गुड़ , 1 किलो तेल के साथ साथ आलू और मसाले आदि सामग्री शामिल हैं ।
ग्राम धवईझर में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्ञानवती सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बिगड़े हालात को संभालने के लिए सरकार के साथ साथ स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी बढ़ चढ़कर काम किया है और उनके द्वारा लोगों को हर तरह की मदद मुहैया कराई जा रही है । राशन वितरण कार्यक्रम उसी कड़ी का हिस्सा है । जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने लोगों से अपील किया कि वे अफवाहों के फेर में न आएं और कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाएं । टीका हमारी हर समस्या का जबाब है । सर्वोदय मित्रमंडल के प्रदेश संयोजक मनीष राजपूत ने कहा कि कोरोना महामारी से पीड़ित परिवारों की यह मदद इस अर्थ में मायने रखती है कि हम पीड़ित लोगों के साथ खड़े हैं । आपने भी लोगों को कोरोना की जंग जीतने के लिए टीका लगवाने की सलाह दी । वरिष्ठ पत्रकार एवं सर्वोदय कार्यकर्ता संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि विकास संवाद और दस्तक परियोजना ने कोविड की लड़ाई में लोगों को अकेला नही छोड़ा । मास्क , सैनिटाइजर और दवाएं पहुंचाने की बात हो अथवा गर्भवती और धात्री माताओं को पोषण आहार देने की या अभी खाद्य असुरक्षा ग्रस्त परिवारों को राशन वितरित करने की बात हो, दस्तक परियोजना हर मोड़ पर आकाशकोट के लोगों के साथ खड़ी रही । मास्क और पोषण आहार के वितरण में हमें व्यापारियों और नागरिकों का भी सहयोग मिला । *अपने बताया कि ऐसे परिवार जो खाद्य असुरक्षा से जूझ रहे हैं और जिन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली से राशन नही मिलता उन्हें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अगले महीने से खाद्यान्न की पात्रता पर्ची जारी कराने का भरोसा दिलाया है।* कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक भूपेंद्र त्रिपाठी ने किया और पंचायत सचिव , रोजगार सहायक , दस्तक परियोजना के कार्यकर्ता संपत नामदेव , रामदेव गौतम , फूलबाई , बृंदावन सिंह , शभू सिंह , संतोष सिंह सहित कुल 50 हितग्राही उपस्थित रहे ।