उमरिया

कलेक्टर ने सुनी वार्ड वासियों की समस्या

सबसे पहले शेयर करें

उमरिया से अनुज सेन की रिपोर्ट

रमपुरी तिराहा पर कलेक्टर को सुनाई व्यथा

मुख्यालय स्थित नए बस स्टैंड से रमपुरी तिराहा एवम घँग़री निर्माणाधींन मार्ग को लेकर सुबह से ही स्थानीय जनों में आक्रोश था,जिसको देखते शाम 5 बजे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पहुंचे और लोगो की समस्याएं सुनी।दरअसल उक्त मार्ग निर्माण में क़ई मकानों की बाउंड्रीवाल टूटने का खतरा है,जिसको लेकर लोगो मे सुबह से ही असंतोष था,कलेक्टर ने इस मामले में साफ साफ कहा कि सड़क के नाप के अनुसार उसकी चौड़ाई पूरी लेनी है,आपसभी सहयोग करें।इसके अलावा स्थानीय लोगो ने बिजली खम्भे को हटाकर केबल बिछाने की बात कही,साथ ही निर्माण के दौरान क्षत विक्षत नल कनेक्शन को जोड़ने की बात भी कही है।कलेक्टर ने स्थानीय जनों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुवे सम्बंधित विभाग को निराकरण करने निर्देशित किया है।विदित हो कि उक्त निर्माणाधीन मार्ग करींब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है,सड़क मार्ग की चौड़ाई करींब 16 फिट रखी गयी है,वही रमपुरी तिराहा के आगे घँग़री मार्ग पर 10 फिट चौड़ाई की बात कही जा रही है साथ ही मार्ग में डेवाईडर का निर्माण भी किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *