ब्रेकिंग न्यूज़

अवेध लोहा चोरो के उपर चिरिमिरी पुलिस कि कडी कार्यवाही

सबसे पहले शेयर करें

जिला – कोरिया

स्थान – चिरिमिरी

रिपोर्टर – दीपेन्द्र शर्मा

सल्न्ग – अवेध लोहा चोरो के उपर चिरिमिरी पुलिस कि कडी कार्यवाही

दिनांक 20.06.2021 को रात्रि गस्त पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिला कि एक छोटा हाथी वाहन में अवैध कबाड़ लोडकर बरतुंगा से छोटीबाजार तरफ आ रहा है कि सूचना पर छोटीबाजार में नाकाबंदी किया गया।

एक छोटा हाथी टाटा एस क्रमांक सीजी 16 सीजे / 6097 आते दिखा जिसे रोककर चेक करने पर वाहन में छोटेबड़े लोहा का कबाड़ वजन करीब एक टन मिला चालक विजय कुमार अग्रहरी पिता स्व0 राजेन्द्र प्रसाद अग्रहरी उम्र 25 वर्ष निवासी भैंसा दफाई हल्दीबाड़ी को धारा 91 जाफी का नोटिश दिया जो किसी प्रकार कागजात नहीं होना लिख कर दिया, तथा बताया कि हल्दीबाड़ी के दीपक अग्रहरी साथ में था अपने कबाड़ लेकर जा रहा था तलाश करने पर दीपक अग्रहरी घर पर नहीं मिला फरार है।


गवाहों के समक्ष एक टन लोहा कबाड़ कीमती 80 हजार रूपये तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन क्रमांक सीजी 16 सीजे / 6097 कीमती 02 लाख 70 हजार कुल 03 लाख 50 हजार रूपये का चालक के कब्जे से जप्त किया गया।

आरोपी के विरूद्ध धारा 41
(1-4)/379 जाoफौ0, ताहि0 का इस्तगासा तैयार कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अश्वनी सिंह, स0उ0नि0 हीरालाल कुजूर, आर0 भानु प्रताप
सिंह, दिनेश यादव, रामनिवास पैकरा तथा अन्य का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *