विश्व योग दिवस के अवसर पर थाना शहपुरा मैं किया गया योग,दिया गया शरीर को स्वस्थ रखने संदेश..
जिला डिंडोरी/
शहपुरा भारत सहित दुनिया भर मैं 21जून को योग दिवस मनाया जाता है 21 जून के दिन साल के 365 दिन मैं सबसे लंबा दिन होता है और योग के निरंतर अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस के रूप मे मनाने का फैसला किया गया सोमवार को सातवे विश्व योग दिवस के अवसर पर थाना शाहपुरा मैं नगर निरीक्षण अखिलेश दाहिया के निर्देशन मैं थाना स्टाफ द्वारा थाना परिसर मैं योगा किया गया एवं योग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया गया।