रिपोर्टर- विवेकानंद दास
मो-9171353829
स्थान- महासमुन्द
हस्त शिल्प विकास बोर्ड द्वारा महिलाओ को रोजगार के लिये लुप्त होने वाली गोदना कला का दिया जा रहा है प्रशिक्षण
सरायपाली विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बारोडोली मे हस्त शिल्प विकास बोर्ड ने महिलाओ को रोजगार मुखी प्रशिक्षण जो आज लुप्त हो चुकी है गोदना कला जिसे महिलाएं पहले अपने हाथ एवं पैरों मे करवाते थे उसे कपड़े मे रंग रोगन करके हस्त शिल्प विकास बोर्ड के ट्रेनर गायत्री दास के द्वारा बारोडोली के बीस महिलाओ को जागरूक कर सत्तर दिनों से प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही प्रशिक्षण के दौरान हस्त शिल्प विकास बोर्ड हस्त कला सीखने वाले महिलाओ को महिना पंद्रह सौ रुपये की राशि भी प्रोत्साहन के रूप दे रही है जिससे महिलाएं आगे आये और स्व रोजगार प्राप्त कर सबल बने।