ब्रेकिंग न्यूज़

विद्युत विभाग की मनमानी जारी शहर और गांव में भेदभाव की हदें पार

सबसे पहले शेयर करें

शहडोल/गोहपारू 20/06/2021

शुभम् सिंह बिसेन की रिपोर्ट

जैसा की विदित है शहरों और ग्रामों में विद्युत विभाग की तरफ से अजीब सा भेदभाव लगातार चल रहा है।एक ओर शहरों में पूर्ण विद्युत सप्लाई दी जा रही है तो वही गांव में जरूरत के वक्त ही बिजली के लट्टू किसी टिमटिमाते दिए की तरह अपनी सांस ले रहे होते हैं। विभाग की लापरवाही का खामियाजा जिले की जनता लगातार झेल रही है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का अजीब सा फरमान…..
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अजीब सा तानाशाही फरमान जारी किया है।पंप के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 14 घंटे तीन फेस विद्युत की सप्लाई की जाएगी वहीं बाकी 10 घंटे की कटौती की जाएगी।लेकिन मुख्य बात तो यह है घरेलू कनेक्शन के उपभोक्ताओं को पूरे 24 घंटे की पूर्ण विद्युत सप्लाई दिए जाने का प्रावधान है।

लापरवाही विभाग की और जनता हो रही है त्रस्त……
जिम्मेदार अधिकारी मिश्रित फीडर की दुहाई देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।अब अगर देखा जाए तो मिश्रित फीडर को अलग करने का कार्य खुद विद्युत विभाग का है ना कि आम जनता का।अगर आम जनता ही सारी चीजों को अपने हाथ में ले लेती है तो फिर विभाग का क्या कार्य? खैर जो भी हो विभाग की लापरवाही आम जनता के लिए नासूर बनती जा रही है।अब देखना यह है,जनता कब तक यूं ही तुगलकी फरमान के तले अपने आप को दबा हुआ पाती है या इसका विभाग द्वारा कोई निराकरण भी किया जाएगा।

शहरों और ग्रामों की विद्युत सप्लाई में भेदभाव क्यों?
एक और जहां शहरों में पूर्ण 24 घंटे विद्युत सप्लाई दी जा रही है तो वही ग्रामों में विद्युत सप्लाई की अजीबोगरीब मारामारी की जा रही है। रोचक बात तो यह है कि अगर हम पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की माने तो पंप के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 14 घंटे की विद्युत सप्लाई दी जाती है।
लेकिन क्या शहरों में पंप के कनेक्शन नहीं है?अगर नहीं है तब तो ठीक है और अगर शहरों में भी पंप के विद्युत कनेक्शन हैं तो क्या शहरों में भी उपरोक्त नियम लागू हो रहे हैं?
अगर लागू हो रहे हैं तो क्या कटौती भी की जा रही है?

इनका कहना है…….

ग्रामीण क्षेत्रों में पंप के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को 14 घंटे तीन फेस विद्युत की सप्लाई की दी जाती है व 10 घंटे सिंगल फेस विद्युत प्रदाय की जाती है लेकिन घरेलू उपभोक्ताओं को पूरे 24 घंटे बिजली देने का प्रावधान है।
फीडर मिश्रित होने की वजह से यह अजीब सी कटौती की परेशानी सभी को झेलनी पड़ रही है।
(डी ई शहडोल सर्किल)

मिक्स फीडर होने की वजह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, विद्युत विभाग शहडोल के पास फंड ना होने की वजह से फीडर अलग अलग नहीं किया जा सकता।अब ऊपर से आदेश आने के बाद ही फीडर अलग करने का कार्य शुरू किया जाएगा तब तक आपको ऐसे ही रहना पड़ेगा
(मुख्य अभियंता विद्युत विभाग शहडोल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *