रितेश गुप्ता
कोरबा
कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान वन परिक्षेत्र के जंगलों में ठेकेदारी पद्धति से गुणवत्ताहीन कार्य..सीमेंट भी घटिया,…फिर भी कार्यों पर नही लगाई जा रही रोक…
कोरबा ::-हर्रा लगे ना फिटकरी और रंग चोखा… की तर्ज पर कटघोरा वनमंडल के पसान वन परिक्षेत्र के जंगलों में कार्य कराए जा रहे हैं। कराए जाने वाले निर्माण कार्यों का कोई माई- बाप नहीं, भ्रष्टाचार हावी है। ठेकेदार जंगल से ही गिट्टी, रेत निकाल कर स्टॉप डेम में खपा दे रहे हैं। ठेकेदार सीमेंट भी घटिया दे रहा,रेत व गिट्टी का पैसा बचा रहा और मजदूरी भी कम दे रहा है तो भला अधिकारियों से सांठगांठ में कोई कसर कैसे छोड़ेगा। अगर अधिकारी और अधीनस्थ जिम्मेदार कर्मचारी बिके नहीं हैं तो ऐसे घटिया कार्यों पर रोक लगाकर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट/ठेका निरस्तीकरण की कार्यवाही क्यों नहीं करते?
कटघोरा वनमंडल के पसान वनपरिक्षेत्र के लैंगा बीट के धनपुर (चचेही) नाला में करीब 28 लाख के स्टापडेम का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य में अधिकारियों की मिलीभगत से सीमेंट के आपूर्तिकर्ता ठेकेदार द्वारा हाईटेक एवं पॉवर प्लस जैसे बेहद सस्ते सीमेंट की आपूर्ति की गई है।
इस तरह के घटिया सीमेंट का निर्माण में किये जा रहे उपयोग से स्टापडेम की मजबूती व पानी को रोके रख पाने पर संदेह उठना जायज है। मौके पर हमने पाया कि बेस कार्य में 40 एमएम क्रशर गिट्टी के स्थान पर समीप से ही पत्थर खोदकर उसे बड़े-बड़े हथौड़ों से तोड़कर गिट्टी का आकार दिया गया और इसी गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है जो कि गलत है। उपरोक्त नाला के निर्माण कार्य के लिए बाकायदा गिट्टी की मांग भी जारी हुई है लेकिन ठेकेदार के द्वारा गिट्टी की सप्लाई ना कर जंगल से ही पत्थरों को तोड़कर डाला जा रहा है। ।
रेंजर का दावा – करेंगे अच्छा निर्माण इस मामले में रेंजर पसान की सफाई यह रही कि स्थल पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाएगा। एसीसी और अच्छे क्वालिटी के सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है लेकिन जब हाईटेक और सुपर पावर सीमेंट मौजूद होने की जानकारी दी गई तो कहा कि धोखे से आ गया होगा लेकिन अच्छा सीमेंट लगाएंगे। काम पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण होने का उन्होंने दावा किया।