मध्यप्रदेश

कोरोना का कहर : 15 मई तक लॉकडाउन, सब कुछ बंद रहेगा – मुख्यमंत्री

सबसे पहले शेयर करें

कोरोना का कहर : 15 मई तक लॉकडाउन, सब कुछ बंद रहेगा – मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मालों के बीच ‘जनता कर्फ्यू’ की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में गुरुवार को ऐलान किया। शिवराज ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 15 मई तक राज्य में सबकुछ कड़ाई से बंद करना होगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार शिवराज ने कहा, ‘हम सभी चीजें बहुत लंबे समय तक बंद नहीं रख सकते लेकिन 18 प्रतिशत से अधिक के संक्रमण दर के साथ हम खुला भी नहीं रख सकते है।’

मध्य प्रदेश में पिछले साल से अब तक 6,24,985 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पांच मई तक के आंकड़े के मुताबिक राज्य में कुल 6,074 लोगों की जान भी कोरोना से जा चुकी है। प्रदेश में बुधवार रात तक 12319 नए मामले सामने आए थे वहीं 71 और लोगों की मौत हो गई।

प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1817 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1579, ग्वालियर में 1174 एवं जबलपुर में 826 नये मामले आये। अब तक 5,29,667 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 89,244 है।

गौरतलब है कि कोरोना के मामलों को देखते हुए कई राज्य पहले ही लॉकडाउन या ऐसी ही पाबंदियों की घोषणा कर चुके हैं। इसमें दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और केरल जैसे राज्य शामिल हैं। कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू भी लागू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *