राष्ट्रीय

Milkha Singh पर Rahul Gandhi के ट्वीट के बाद छिड़ी बहस, इंडिया He है या She?

सबसे पहले शेयर करें

नई दिल्ली: दुनियाभर में भारत का तिरंगा झंडा बुलंद करने वाले महान एथलीट मिल्‍खा सिंह (Milkha Singh) नहीं रहे. शुक्रवार देर रात कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से उनका निधन हो गया. पूरा देश उनको श्रृद्धांजलि दे रहा है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने उन्हें नमन किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट करके मिल्खा सिंह को याद किया. लेकिन वो ट्रोल्‍स का शिकार हो गए.

राहुल गांधी को किया गया ट्रोल

ट्रोल्स का कहना है कि राहुल गांधी ने गलत ट्वीट किया. उन्होंने इंडिया के साथ Her लिखा, जिससे इंडिया का जेंडर चेंज हो गया. राहुल ने गलत इंग्लिश लिखी. यूजर्स का कहना है कि इंडिया के साथ His लिखा जाना चाहिए.

राहुल ने ट्वीट ऐसा क्या लिखा दिया?

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा,’India remembers her #flyingSikh’. उनके ट्वीट की इसी एक लाइन को लेकर ट्रोल्‍स ने ट्विटर पर राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

राहुल ने ट्वीट ऐसा क्या लिखा दिया?

बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा,’India remembers her #flyingSikh’. उनके ट्वीट की इसी एक लाइन को लेकर ट्रोल्‍स ने ट्विटर पर राहुल गांधी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

क्‍या किसी देश का जेंडर होता है?

किसी भी देश का कोई निर्धारित जेंडर (Gender) नहीं होता है. यह उस देश के नागरिक तय करते हैं कि वो अपने देश को किस जेंडर का मानना चाहते हैं. वैसे इंग्लिश में देश की जमीन को Motherland कहा जाता है. हिंदी में इसका मतलब मातृभूमि होता है. भारत में भी ज्यादातर लोग देश को भारत माता के नाम से संबोधित करते हैं. वहीं जर्मनी (Germany) के लोग उनके देश को पितृभूमि (Fatherland) कहते हैं. ये हर देश में अलग-अलग है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *