डिंडौरी मध्यप्रदेश

भ्रष्टाचार के मामलों पर पर शीघ्र कार्रवाई करने जिला प्रशासन से की मांग

सबसे पहले शेयर करें

 

गरीबों के हको पर डाका डालने वाले भ्रष्टाचारियों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती तो जिला कांग्रेस करेगी विरोध प्रदर्शन

-समाचार पत्रों में प्रामाणित दस्तवेजो के साथ खबर प्रकाशित होने के बाद भी नही हो रही कार्रवाई

 

डिंडोरी| जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में गरीबों को मिलने वाली सुविधाओं पर कुछ भ्रष्टाचारियों के द्वारा खुले रुप से डाका डाला जा रहा है । जिला कांग्रेस द्वारा लिखित की जा रही शिकायतों एवं पत्रकारों के द्वारा प्रकाशित किए जा रहे समाचारों पर कोई कार्यवाही ना होना भ्रष्टाचारियों के हौसले को बढ़ा रहा है, भ्रष्टाचारियों ने हमारे भोले भाले जिले के विकास को बाधित कर दिया है,।जिला कांग्रेस से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि, हमारे आदिवासी, किसान, मजदूर, बाहुल्य जिले के बच्चों को कक्षा 1 से 8 तक वितरित की जाने वाली स्कूल यूनिफार्म गुणवत्ता की जांच कराने के लिए लिखित शिकायत समाचार पत्रों की कटिंग के साथ की गई थी लेकिन आज दिनांक तक जिले के सातों विकास खंडों में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई और ना ही किसी पर जांच की आंच आई, मामा के राज में भांजे भांजीयो के हक को भ्रष्टाचारियों के द्वारा बंदर बाट करके आपस में बांटा जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी ने पूर्व में शिकायत पत्र सोपकर सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग डिंडोरी में मनमर्जी से की गई नियम विरुद्ध भर्तियों के खिलाफ जांच करने एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की गई थी लेकिन यह शिकायत भी जांच अधिकारियों ने ठंडे बस्ते पर डाल रखी है, हमारे जिले में लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन, गरीबों को बेची जा रही महंगी रेत के दाम कम कराने, जिले में नदियों से रेत निकालकर डंप रायल्टी काटे जाने, प्रधानमंत्री आवास के लिए सस्ती रेत दिलाने, एवं स्वीकृत खदान से अधिक क्षेत्रफल में लगातार हो रहे अवैध उत्खनन पर कार्यवाही की मांग की गई थी लेकिन आज दिनांक तक किसी प्रकार की कोई भी ठोस कार्यवाही खनिज विभाग के द्वारा नहीं की गई। वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि हमारे जिले मे गरीबों को सोसाइटी से मिलने वाला चावल दूसरे जिले से इल्ली युक्त आया था जिसे बांटने से हमारे जिले की सोसाइटीयो ने इंकार कर दिया था, मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले चावल को गोदाम में आने और गोदाम से सोसाइटीयो तक पहुंचने के बीच जिन जवाब दारो के खिलाफ कार्यवाही होना था उन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अभी तक दिखाई नहीं पड़ती है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मांग किया है कि पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिले में व्याप्त अनियमितता और भ्रष्टाचार की जांच कराने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जो शिकायती पत्र भेजे गए थे उन पत्रों पर शीघ्र कार्यवाही कराने की मांग की गई है, यदि जिला प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करेगा तो जिला कांग्रेस कमेटी डिंडोरी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य होगी। उक्त जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रेसनोट जारी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *