नागेंद्र दुबे
कोरिया
कोरिया भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के आने वाले क्षेत्र नगर पंचायत खोंगापानी में इन दिनों रोड में गड्ढे के होने की वजह से तालाब नजर आ रहे हैं सड़क मार्ग जोकि स्टेट बैंक खोंगापानी से लेकर काँलरी हस्पिटल खोंगापानी तक सड़क जर्जर होने के कगार पर है और यह सड़क एक बड़े दुर्घटना को न्योता दे रहा है जिसमें काँलरी अधिकारियों आना जाना रोज इस सड़क से होता हैं लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान इस गड्ढे पर नजर नहीं पड़ रहा जिसमें से आम जनता को बारिश के दिनों पर सड़क में गड्ढे के वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है।